In the case of the death of Sushant Singh Rajput, the Narcotics Control Bureau i.e. NCB is in full action. Continuously conducting raids, arrests and interrogations. Right now, the sword of arrest is hanging on actress Riya Chakraborty for two days. On Sunday, NCB questioned Riya. During this, Riya loses many important things. So in the Sushant case, NCB has formed SIT to investigate the drugs connection.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी फुल एक्शन में है. लगातार छापेमारी, गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही है. फिलहाल दो दिन से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रविवार को एनसीबी ने रिया से पूछताछ की. इस दौरान रिया ने कई अहम बातों को कुबूला. तो वहीं सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने SIT का गठन किया है
#SushantCase #NCB #oneindiahindi