जब एमपी के गृह मंत्री ने बिना मॉस्क लगाए उड़ाई शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
#lockdown #coronavirus #corona #police #mphomeminister #socialdistancingdhajjiyan
ललितपुर। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। वहीं भाजपा की प्रदेश सरकार लॉक डाउन के दौरान सभी को अपने घरों में रहने की नसीहत देती है क्योंकि महामारी को रोका जा सके। इसके साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं के साथ साथ आम जनमानस को बनाए गए नियमों का पालन करने की भी नसीहत देती है । इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी मानी जाती है ना तो उसका कोई नेता नियमों का उल्लंघन करता है और ना ही कोई अनुशासन का उल्लंघन करता है । लेकिन नियमों अनुशासन एवं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां बिना मास्क लगाए नेता और उनके समर्थक किस प्रकार उड़ाते हैं इसका जीता जागता नमूना माताटीला बांध पर बने गेस्ट हाउस में उस समय देखने को मिला जब मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने भारी समर्थकों के साथ यहां पहुंचे और यहां पहुंच कर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर व्यापारियों के साथ एक बैठक भी की । इतना ही नहीं यहां पर एक सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए डिस्पोजल सामग्री का भी जमकर इस्तेमाल किया गया और सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जबकि जनपद ललितपुर में महामारी के चलते नजर रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट