छात्र नेताओं ने ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध
#lockdown #coronavirus #yuva neta #sarkar #khilaf #virodh
ख़बर यू पी के बलिया में आज टीडी कॉलेज चौराहे पर छात्र नेताओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बेरोजगारी सर्टिफिकेट की मांग की और कहा कि भारत सरकार के खिलाफ ताली और थाली बजाकर सरकार को भाषा समझाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आज टीचर दिवस के अवसर पर हम छात्रों ने ताली और थाली बजाकर सरकार को अवगत करना चाहते हैं।कि अगर फार्म भरबाय जाए तो परीक्षा कराया जाए ।और एडमिट कार्ड निकलवाया जाए तो परीक्षा कराया जाए । अगर परीक्षा कराया जाए तो रिजल्ट निकलवा जाय। तो जॉइनिंग कराया कराया जाए नहीं तो सभी बच्चों को बेरोजगार का सर्टिफिकेट दिया जाए ।नहीं तो चम्मच से थाली बजाकर आजीविका चला लेंगे। सरकार 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में अपना निर्णय नही ले पा रही हैं।हजारो लड़के बेरोजगार होकर अपना नया प्रिपेशन नही कर रही हैं।सरकार अपनी जोर जबरजस्ती से हर परीक्षाएं करा रही हैं।सरकार आज हमारे हाथ में थाली और थमा दी हैं। मोदी जी कह रहे है अब पकौड़ा बेचों।हम संपूर्ण युवक थाली और ताली बजाकर बेरोजगार युवकों को ज्ञान देना चाहते हैं।कि बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाएं।