कंगना रनौत और संजय राउत की जुबानी जंग से राजनीति तेज हो गई है. कंगना रनौत को धमकी दिए जाने से शिवसेना नेताओं की कड़ी आलोचना हो रही है. अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने इस मुद्दे पर कहा, कोरोना काल में कई पुलिसवाले मरे हैं. इस पर कंगना रनौत को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. करणी सेना वाले महिला की सम्मान की बात करते हैं, इन्हीं लोगों ने दीपिका पादुकोण के नाक काटने की बात कही थी. हमारे बालीवुड में कोई धर्म-जाति का भेद नहीं है.
#KanganaVsShivsena #KanganaVsKhans