उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाकर लाभांवित कराने का दावा कर रही है, परंतु अभी भी बड़ी संख्या में गरीब परिवार बारिश के महीने में गिरताऊ पुराने मकानों में जान हथेली पर रखकर रहने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में डर के साये में रह रहा है परिवार। शमसाबाद के वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर पार्क के पास एक गरीब परिवार बारिश में क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। जनपद आगरा के शमसाबाद में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। पुराने कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। आवासों का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। शमसाबाद के मोहल्ला गोपाल पुरा देवेंद्र कुमार पुत्र सीताराम पुराने कच्चे मकान में 5 लोगो के परिवार के साथ गुजारा कर रहा है। मकान की दीवारों में दरारे पड़ गई है पूर्व हुई बारिश से मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। किसी भी समय मकान धराशाही हो सकता है। परिवार डर के साये गुजारा कर रहा है। आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की परंतु आवास नहीं मुहैया कराया गया। वही आज सुबह भी मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया गनीमत रही कि जिस समय छज्जा गिरा उस समय मकान के नीचे कोई नहीं था।