जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 493

Patrika 2020-09-06

Views 17

ललितपुर। जनपद में कोरोनावायरस से खेलने वाले संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य की जांच के दौरान कुल मिले 38 मरीजों के साथ जनपद में महामारी से ग्रसित कुल मरीजों की संख्या 1586 पहुंच गई है। बताया गया है कि स्वास्थ विभाग द्वारा अब तक जनपद में 65047 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 अस्पताल से ठीक होकर आए 38 मरीजों के साथ कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1070 हो गई है। जो यह साबित करती है कि महामारी से बहुत ही कम लोगों की मौत हो रही है ज्यादातर मरीज ठीक हो कर आ रहे हैं। जनपद में अब तक महामारी से ग्रसित पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 493 है। जिनका इलाज जनपद और जनपद के बाहर भी चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 03 सितम्बर 2020 को कुल 1662 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1105 परिणाम ऋणात्मक, 37 परिणाम धनात्मक तथा 520 परिणाम लम्बित हैं। तथा 04 सितम्बर 2020 को कुल 1980 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1363 परिणाम ऋणात्मक, 37 परिणाम धनात्मक तथा 580 परिणाम लम्बित हैं। विगत 24 घण्टे में कुल 38 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। जिनमें
कुंदन 42 बुरागांव बार, राजू 25 बुरागांव बार, कल्पना देवी 50 ग्राम बैजनाथ पठा, विक्रम 22 खिरकापुरा कॉलोनी, लक्ष्मी 30 खिरकापुरा कॉलोनी, मनीषा 19 गल्ला मण्डी
रोहित 18 सेमरा भागनगर, दिनेश कुमार 67 गांधी नगर, संजय मिश्रा 49 सिविल लाइन, लक्ष्मन 50 आईटीआई कॉलोनी सिद्धनपुरा, पूनम 22 पुरागांव बानपुर बार, कावेदी मिश्रा 37 सिविल लाइन,
संध्या 38 नई बस्ती, मनोज 40 तालाबपुरा, दिव्यांश सिंह 21 तालाबपुरा, संजय 45, नेहरुनगर
अभिषेक श्रीवास्तव 37 आजादपुरा

#Lalitpur #Corona #CoronaMarij

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS