अस्पताल में फर्जी बार्ड व्बॉय बनकर मरीज से की ठगी, मामले में सीएमएस ने कही यह बात
#lockdown #coronavirus #ward Boy #thagi #mamla #CMS #bayan #hospital
जिला अस्पताल में मरीज से ठगी का मामला सामने आया है। यहां एमरजेंसी में एक मरीज के तीमारदार से इलाज के नाम पर 3 हजार रुपये ठग लिये गये। जब मरीज ने इसकी शिकायत सीएमएस से की तो रुपये लेने वाले फरार हो गये। चौंकाने वाली बात यह है कि रुपये देने के बाद मरीज का इलाज भी शुरू हो गया। वहीं अस्पताल प्रशासन उन्हें बाहरी बताकर कार्यवाही की बात कर रहा है।