In the village of Malipura in Adampur police station area of Amroha district, a 12-feet tall python made a child of Nilgai among the sugarcane field. While the dragon was hunting, the daughters of a farmer saw him and ran away from there making noise. By the time the villagers arrived, the dragon had swallowed Nilgai's child. After this, the villagers informed the forest department but even after waiting for hours, the forest department team did not reach the spot.
अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मालीपुरा में गन्ने के खेत के बीच एक 12 फिट लंबे अजगर ने नीलगाय के बच्चे को अपना निवाला बना लिया. जिस समय अजगर शिकार कर रहा था उस वक्त एक किसान की बेटियों ने उसे देख लिया और शोर मचाते हुए वहां से भागीं. जब तक ग्रामीण पहुंचते अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल चुका था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन घंटों इन्तजार के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
#UttarPradesh #Amroha #python