सेलिब्रिटी और अभिनेता सुशांत राजपूत के सुसाइट के जांच के मामले में ड्रग कनेक्शन मिलने के साथ ही यूपी पुलिस और एसटीएफ इस काले कारोबार का पर्दाफाश करने में जुटी गई है । इस सिलसिले में एसटीएफ की नोएडा यूनिट को उस समय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब उसने एनसीआर में अवैध गाँजा की सप्लाई करने वाले दो तस्करो को करोड़ों मूल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार किया। एसटीएफ की यूनिट ने इन दोनों तस्करो मध्य प्रदेश के तहसील चौराहा आगरा कोटा रोड सुसनेर की है। दो दिन पहले ही ग्रेयर नोएडा बीटा 2 थाने की पुलिस ने छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर सवा तीन करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया था।
एडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ़ को उसके सूत्रों से लगातार यह सूचना मिल रही थी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी सक्रिय हैं। जब एसटीएफ ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया को जानकारी मिली कि भद्राचलम से आगे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश बार्डर के पास से एक ट्रक ने अवैध सामग्री की बड़ी खेप वारंगल से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा से बुलंदशहर होते हुए गाज़ियाबाद आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करो मध्य प्रदेश के तहसील चौराहा आगरा कोटा रोड सुसनेर से गिरफ्तार किया उससे पूछताछ में पता चला कि उनके नाम शुभम त्यागी और लोकेश कुमार हैं अवैध गांजे की सप्लाई वरंगल से गाज़ियाबाद लाते हैं। जहां तक इस अवैध गाँजा का वितरण अन्य ड्रग पेडलर्स के माध्यम से एनसीआर क्षेत्र में कराया जाता है ।