शरारती तत्वों ने परचून के खोखे में लगाई आग सोरों गेट पुलिस चौकी के निकट का मामला दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू खोखे में रखा परचून का एक लाख रूपये का सामान स्वाहा कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अज्ञात और शारारती तत्वो ने एक परचून के खोखे को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी की घटना में खोखे में रखा एक लाख रूपये के तकरीबन का सामान जलकर खाक हो गया।