पांच दिन बाद पकड़ा गया अस्पताल की खिड़की से कूद भागा कैदी

Patrika 2020-09-05

Views 39

पांच दिन बाद पकड़ा गया अस्पताल की खिड़की से कूद भागा कैदी

- सांगरिया बाइपास पर पीछा कर दबोचा

जोधपुर.
महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड से पांच दिन पहले शौचालय की खिड़की तोड़कर भागे कैदी को पुलिस ने शनिवार दोपहर दबोच लिया। सांगरिया बाइपास पर इधर उधर घूम रहे कैदी को पुलिस ने पीछा कर दबोचा। कोरोना जांच के बाद उसे रविवार को वापस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।

पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में पांच साल की सजा काट रहा बाड़मेर के कोतवाली थानान्तर्गत रेल कुआं-३ निवासी चेतनराम पुत्र बगताराम को गत दिनों जोधपुर जेल भेजा गया। जेल के आइसोलेशन वार्ड में जांच के दौरान वह गत २६ अगस्त को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से गत १ सितम्बर की अल-सुबह वह शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग गया। पुलिस पांच दिन से उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को चेतनराम सांगरिया बाइपास पर घूम रहा था। उसे पुलिस लाइन के हवलदार मेजर हेड कांस्टेबल शिवलाल व कांस्टेबल भागीरथ ने हुलिए के आधार पर पहचान लिया। वह भागने लगा तो दोनों ने पीछा कर दबोचा और सरदारपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हेड कांस्टेबल को किया सम्मानित
फरार कैदी को पकडऩे पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने हेड कांस्टेबल शिवलाल को कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र व तीन सौ एक रुपए के रिवर्ॉड रोल सम्मानित कर हौंसला अफजाई की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS