इटावा जनपद में समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार नौजवानों के लिए कोई भी नौकरियों का इंतजाम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। वहीं सरकार में लूट, डकैती, हत्या जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार इन मामलों में रोकथाम लगाने में नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है। वही सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।