गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की एक हाई राइज इमारत की सोसाइटी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब 11वीं मंजिल के फ्लैट पर बनी एक बालकनी जमीन पर आ गिरी। इस दौरान वहां एक फ्लैट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी जमीन पर गिर गए ।जिन की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई ।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
सोसाइटी पीआरडब्ल्यू वे एसोसिएशन के पदाधिकारी सन्दीप ने बताया कि करीब 11:30 बजे देर रात 11वीं मंजिल पर स्थित 1102 फ्लैट नंबर रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपक अपनी बालकनी में खड़े हुए थे ।अचानक ही पूरी बालकनी जमीन पर आ गिरी इस दौरान दीपक की मौके पर ही मौत हो गई ।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी ।कि एक सोसाइटी की 11वीं मंजिल की बालकनी गिर गई है। इस दौरान एक शख्स की भी मौत हो गई है। सूचना के आधार पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दीपक नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है ।उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बालकनी बेहद कमजोर थी जिसके कारण ही है दर्दनाक हादसा हुआ है हालांकि अभी तक किसी के द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है ।जो भी तहरीर आएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।