If you wash your hair in the morning, you can wash away any oils produced from the night's sleep and it will feel nice, clean and be easy to style. It might take more time than washing your hair before bed, but it has a feel-good factor when you do it in the morning.
लोग अक्सर अपने स्किन का ध्यान रखते हैं, लेकिन बालों के साथ लापरवाही कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अक्सर लोग समय की कमी के कारण सुबह के बजाय रात को बाल धोते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। इससे ना सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन कई बार लोगों को इस बात की सही जानकारी ना होने के कारण वह ऐसी गलती कर बैठते हैं। रात को बाल धोने से बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। इसके अलावा रात को बाल धोने के कारण और भी कई समस्या उत्पन्न हो सकती है। वीडियो में जानें रात को बाल धोने से क्या होता है ।
#RaatKoBaalDhoneChahiyeYaNahi #ShampooAtNightOrMorning