Sushant Singh Case: Rhea के भाई Showik की गिरफ्तारी पर Sushant की बहन ने जतायी खुशी । वनइंडिया हिंदी

Views 537

The Narcotics Control Bureau on Friday arrested Rhea Chakraborty's brother, Showik Chakraborty, and Sushant Singh Rajput's house manager, Samuel Miranda, after drug peddler Zaid Vilatra revealed their association with him. Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to social media to express her feelings after the arrests in the case. She thanked God and requested for guiding them in the direction of truth.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब तीन महीने होने वाले हैं। इतने समय से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और फैंस सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस केस में बीते दिन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और फैंस को बड़ी राहत मिली। बीते दिन एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रंग एंगल आने के बाद एनसीबी जांच कर रही है। शुक्रवार को एनसीबी को बड़ा सुराग मिला है, जिसके बाद जांच एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी होते ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने ये खबर सामने आने के बाद राहत की सांस ली है।

#SushantSinghRajput #NCB #ShowikChakraborty #ShwetaSinghKirti

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS