बरेली। चोरी के शक में 32 वर्षीय युवक को कथित तौर पर लोगों की भीड़ ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मामला दो समुदाय का होने की वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तो वहीं, युवक के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने नलकूप कॉलोनी को घर लिया और जमकर हंगामा किया। मौके पर 5 थानों की पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। देर रात इस मामले में दरोगा के बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।