शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी मुबारक नाम के युवक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति के यहां मजदूरी की थी। मजदूरी के उसके 54 सो रुपए हैं। जब आज पीड़ित ने अपने रुपयों की मांग की तो आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी और रुपए देने से भी मना कर दिया। पीड़ित ने डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।