शामली के काधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर अज्ञात वाहन ने आइसर केंटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से केंटर में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के गांव दरकावदा निवासी रोहित अपने 45 वर्षीय पिता रोहताश के साथ अपनी गाड़ी आइसर केंटर में सहारनपुर से किराने का सामान भरकर बागपत जा रहा था। जैसे हीं रोहित शुक्रवार की सुबह तीन बजे गाड़ी को लेकर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचा तो बागपत की और से तेजी और लापरवाहीं से रहीं एक अज्ञात गाड़ी ने रोहित की गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में टक्कर लगने के बाद रोहित का पिता रोहताश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अज्ञात गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। अधेड़ की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।