Veteran off-spinner Harbhajan Singh has pulled out of the IPL 2020 due to personal reasons. Harbhajan Singh has conveyed his decision to the CSK on Friday. He became the second CSK player after Suresh Raina to withdraw his name from this year's IPL, citing personal reasons. While Raina had returned home after travelling with the team to the UAE, Harbhajan had remained in India. The development comes on the back of some positive news for the Chennai franchise.
आईपीएल शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोरोना के बाद एक-एक करके टीम के स्टार खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन नहीं खेलने का फैसला करते जा रहे हैं. सुरेश रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह भी आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो गए है. हरभजन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस सीजन से अलग कर लिया है. आपको बता दें कि हरभजन सीएसके के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे।
#IPL2020 #HarbhajanSingh #SureshRaina