3.25 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
#lockdown #coronavirus #taskar #madakpadarth #giraftar
नोएडा और एनसीआर स्कूल, कालेज और हास्टलों में छात्रों को मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले छह तस्करों को बीटा-2 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 42 किलो डोडा, 172 किलो गांजा, 176 किलो भांग और 10.5 किलो चरस बरामद हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य लगभग तीन करोड़ 36 लाख रुपये है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।