बलिया: रसड़ा काेटवारी माेड़ पर चक्का-जाम कर पुलिस -प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे

Bulletin 2020-09-04

Views 0

बलिया जिले के रसड़ा काेतवाली थाना क्षेत्र के दक्षिणी चाैकी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह काेटवारी माेड़ पर कस्बे के लाेगाें ने चक्का-जाम कर पुलिस -प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। बताते चलें कि रसड़ा थाना अंतर्गत दक्षिणी चाैकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार व दीवान राजबलि पर 30 वर्षीय पीड़ित पन्ना राजभर धाेबई के परिजनाें आराेप लगाते हुए कहा कि चाैकी प्रभारी व दीवान पर रुपये ले कर मेरे पुत्र काे बेरहमी से पीटा है आैर जब मेरा पुत्र बेहाेश हाे गया ताे पुलिस खुद रसड़ा अस्पताल लेकर गयी । जहां डाक्टराें ने गम्भीर अवस्था काे देखते हुए पुत्र काे बलिया रेफर कर दिया। पुलिस की इस वीभत्स कारनामे से रसड़ा नगर में पुलिस के खिलाफ आक्राेश व्याप्त है। पुलिस के इस रवि ने एक बार फिर जिला प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर रख दी है जहां पीड़ित को ही लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जाता है आरोप लगाते हुए लड़की के पिता ने बताया कि आए दिन धर्मेंद्र सिंह द्वारा पैसे लेकर गरीबों को प्रताड़ित किया जाता है और उनको मारना पीटना आम बात हो गई है जिसमें मेरे पुत्र को उन्होंने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ऐसे में उन्होंने एसआई धर्मेंद्र सिंह को तुरंत नौकरी से हटाने और उन पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दलितों का शोषण लगातार हो रहा है और हत्याएं बढ़ गई है इस घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी जैसे ही मौके पर पहुंचे गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया जिससे एडिशनल एसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए और भीड़ ने पुलिस चौकी समेत वहां खड़

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS