मनासा के विधायक माधव सुवासरा नगर में प्रथम आगमन पर स्थानीय समर्थकों ने स्वागत किया गया। विधायक माधव मारू के साथ में उनके समर्थक भी आए। जिन्हें फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया। विधायक माधव मारू को साफा बांधकर किया स्वागत।