लखीमपुर खीरी:-थाना नीमगांव की बेहजम चौकी पर तैनात सिपाही विष्णु कुमार सिंह को लापरवाही के चलते एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं थाने में तैनात तीन सिपाहियों की शिकायतों के चलते उनके कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र से मिल रही शिकायत के बाद सिपाही ब्रजेश तिवारी को हल्का एक से बेहजम चौकी, मनीष सिंह को हल्का एक से हल्का दो और अनुपम पांडे को हल्का दो से सिकंद्राबाद चौकी भेजा गया है। वहीं थाने पर तैनात एसआई अजय शर्मा को एसपी ने मीडिया सेल भेज दिया है।