Bitcoin: कैसी है ये मुद्रा? जिसकी PM Modi का Twitter Account Hackers ने की थी मांग | वनइंडिया हिंदी

Views 166

A bitcoin exchange is a digital marketplace where traders can buy and sell bitcoins using different fiat currencies or altcoins. A bitcoin currency exchange is an online platform that acts as an intermediary between buyers and sellers of the cryptocurrency. The currency ticker used for bitcoin is either BTC or XBT.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया और हैकर ने बिटकॉइन की मांग की। पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट पर पर एक मैसेज में लिखा गया, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।' वैसे ये ट्वीट्स तुरंत ही डिलीट कर दिए गए, लेकिन इस पर बहस का बाजार गर्म हो गया। पीएम मोदी अकेले दिग्गज नहीं हैं, जिनका अकाउंट हैक कर के उनसे बिटकॉइन मांगा जा रहा है। इससे पहले भी कई बड़े नामी लोगों के अकाउंट हैक हो चुके हैं। जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं. उनसे भी बिटकॉइन मांगे गए थे। अब सवाल उठता है कि आखिर ये बिटकॉइन है क्या, और इसकी ट्रेडिंग कैसे होती है। आइए जानते हैं बिटकॉइन के बारे में सब कुछ।

#Bitcoin #PMModiTwitterHacked #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS