Corona virus infection is not taking name in the country. On Thursday, in the press conference of the Ministry of Health, to share information related to corona infection, it was told that only about five percent of the total active cases of corona in the country are in five states. And only 25 percent of the total active cases of those five states are from Maharashtra. These five states are Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, UP and Tamil Nadu.
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी शेयर करने के लिए हुई स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों का करीब 62 फीसदी हिस्सा सिर्फ पांच राज्यों में है. और उन पांच राज्यों के कुल एक्टिव केसों के 25 प्रतिशत मामले सिर्फ महाराष्ट्र के हैं. ये पांच राज्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी और तमिलनाडु हैं.
#CoronavirusInIndia #CoronaCase #oneindiahindi