Corona continues to wreak havoc in Uttar Pradesh. Many ministers and leaders of the state have also fallen prey to this. Now BJP MP from Prayagraj, Rita Bahuguna Joshi has also been found infected with Corona. He is being admitted to the PGI of Lucknow for treatment. It is being told that the BJP MP had her corona test done due to a sore throat and shortness of breath, in which she has been found positive.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के कई मंत्री और नेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद ने गले में खराश और सांस लेने में हल्की तकलीफ के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाई गई हैं.
#RitaBahugunaJoshi #Coronavirus #UttarPradesh