आगरा में आज जगनेर रोड कमाल खां दरगाह के समीप क्षेत्रीय महिलाओं ने बांस बल्ली लगाकर रोड को जाम किया। बताया जा रहा है कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि स्थानीय पुलिस हमको फड़ लगाने की अनुमति नहीं दे रही है। काफी लंबे समय से हम घरों पर बेरोजगार बैठे हैं। प्रशासन हमारी नहीं सुन रहा है। उक्त घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय सरायख्वाजा चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को पुलिस के सहयोग से खुलवाया गया।