दोस्त के साथ घूमने गया युवक इस हाल में मिला
#lockdown #coronavirus #yuvak #halat #shav #mila #police
आजमगढ़। दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने निकले युवक की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक का आधा शरीर धान के खेत में गड़ा पाया गया। परिजन युवक की हत्या कर शव को दबाने का आरोप लगा रहे है। वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया दुर्घटना मान रही है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर मदारबख्श गांव निवासी फौजदार यादव 25 पुत्र बाबूराम यादव का बुधवार को जन्म दिन था। बताते हैं कि रात करीब 8.30 बजे पड़ोस का युवक अजय यादव पुत्र मूलचंद जन्मदिन पर आजाद नगर घुमाने के लिए साथ ले गया। इसके बाद करीब 11 बजे रात को अजय वापस लौटा और फौजदार के परिजनों से बताया कि आजाद नगर में फौजदार ने उसे मारा पीटा है। अब भी वहीं मौजूद है।