अयोध्या अगले 5 वर्ष में तैयार हो जाएगा भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मंदिर का मानचित्र ट्रस्ट को सौंपा। विकास प्राधिकरण ने मानचित्र को पास करते समय निर्माण की अवधि 5 वर्ष निर्धारित की। निर्धारित 2 करोड़ 11 लाख 184 रुपये ट्रस्ट ने बुधवार को किया आरटीजीएस। अतिरिक्त लेवर सेश 15 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौपा।