The Congress has strongly criticized the government's decision not to raise the question hour and not bring the non-government bill in the forthcoming monsoon session of Parliament. However now the Modi government has withdrawn its decision. But the Congress alleges that the government does not want to answer the problems facing the country.Randeep Surjewala said that China has infiltrated Indian soil, economy is sitting, GDP is at the bottom of India's history, more than 120 million people have lost their jobs. Avoiding all these questions was the end of the question hour
संसद के आगामी मानसून सत्र में प्रश्न काल ना किए जाने और गैर सरकारी विधेयक ना लाए जाने के सरकार के फैसले की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. हालांकि अब मोदी सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि देश के सामने जो समस्याएं हैं, सरकार उन पर जवाब नहीं देना चाहती. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चीन की भारत की धरती पर घुसपैठ हुई है, अर्थव्यवस्था का बट्ठा बैठा हुआ है, जीडीपी आजाद भारत के इतिहास में सबसे नीचे है, 12 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां गई हैं। इन सब सवालों से बचने को ही प्रश्नकाल खत्म किया गया था
#RandeepSurjewala #QuestionHour #oneindiahindi