मंदसौर जिले मे कोरोना विस्फोट अपर कलेक्टर (एडीएम) सहित 54 पोज़िटिव मिले बुधवार शाम को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार मंदसौर ज़िले में 54 कोरोना पोज़िटिव मरीज़ अभी तक मिले अपर कलेक्टर सहित 54 की रिपोर्ट पोज़िटिव आने की खबर हे। ये अब तक का बड़ा कोरोना विस्फोट बताया जा रहा हे। जिले में अब तक 21508 कोरोना सैंपल लिए गए थे जिसमें से 1018 पॉजिटिव केस है और 19736 नेगेटिव एवं 12 लोगो की मौत ,749 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया है वही 257 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं।