कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस के बीच नोकझोंक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हिरासत में
#lockdown #coronavirus #congresspradeshadhyaksh #nokjhok #police
बाराबंकी से होकर गुजरने वाले अयोध्या - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौपुला चौराहे पर आज पुलिस की काफी हलचल थी । कारण काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इधर से गुजर कर अयोध्या जाने वाले थे । जैसे ही काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पहुँची तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया ताकि वह आगे न जाने पाएं । अजय कुमार लल्लू अयोध्या में एयरपोर्ट और हाइवे के काम के लिए सरकार द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण में हो रहे भेदभाव से नाराज थे और इसी कारण वह अयोध्या किसानों से मिलने जा रहे थे । जैसे ही अजय लल्लू चौपुला चौराहा पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया जिससे नाराज प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई जो हमारे कैमरे में कैद हो गयी ।