बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एनएच-28 पर हरैया थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। यहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनकराम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई। घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।