The Twitter account of Prime Minister Narendra Modi's personal website was hacked on Wednesday night by hackers. After which there was chaos .. But in a short time it was also rectified. Now a statement has come from the social media platform Twitter on this whole matter, in which it has confirmed the hacking ... Twitter said that steps have been taken to secure the account. This website is narendramodi.in On its Twitter account, the hacker demanded Bitcoin in donations for the Kovid-19 relief fund. However, these bogus tweets were deleted shortly after.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट बुधवार देर रात को हैकर्स की तरफ से हैक कर लिया गया. जिसके बाद से खलबली मची गई..लेकिन कुछ ही देर में इसे सुधार भी दिया गया. अब इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्ट्विटर की ओर से बयान आया है, जिसमें उसने हैकिंग को बात की पुष्टि की है... ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. ये वेबसाइट है narendramodi.in इसके ट्विटर अकाउंट पर हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वाइन की मांग की. हालांकि कुछ ही देर के बाद ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए.
#PMModi #NarendraModi