इंसान एक दिन में कितनी सांस लेता है | ऑक्सीजन कितना होना चाहिए | Oxygen a person consume in a day

Boldsky 2020-09-03

Views 4

Air is more important to human life than food and water. During breathing we take oxygen in, which is called pranavayu. That is, without it, the imagination of life is impossible. During breathing, we take oxygen in and release carbon dioxide. It has become difficult to get pure air in the noisy, dirt and polluting environment of the city. At the beginning of the lockdown, we were lucky to get air for a few days. Most of us are aware of these general information, but today we are going to tell you about some startling facts related to respiratory process.

इंसान के जीवन के लिए भोजन और पानी से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, हवा। सांस लेने के दौरान हम ऑक्सीजन अंदर लेते हैं, जिसे प्राणवायु कहा जाता है। यानी इसके बिना जीवन की कल्पना नामुमकिन है। सांस लेने के दौरान हम ऑक्सीजन अंदर लेते हैं और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं। शहर के शोरगुल, गंदगी और प्रदूषण भरे वातावरण में शुद्ध हवा मिलना मुश्किल हो गया है। लॉकडाउन की शुरुआत में हमें कुछ दिनो तक शुद्ध हवा नसीब हुई थी। हमलोगों में से अधिकतर लोग इन सामान्य जानकारियों से वाकिफ हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्वसन प्रक्रिया से जुड़े कुछ चौंकाने वाले तथ्यों के बारे में ।

#OxygenConsumptionInADay #BreathingFacts #AmazingBodyFacts

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS