आयुषी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तहत एक गैंगस्टर ड्रामा का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी शूटिंग जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों पर की जाएगी। इस फ़िल्म में करणी सेना के मुम्बई युथ वाइस प्रेसिडेंट व एक्टर सुरजीत सिंह राठौड़, एक ऐसे नामी अपराधी का किरदार निभाएंगे जो गरीबों के लिए मसीहा भी था।