गाजीपुर के जमानियां थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही शराब की 4800 शीशी देशी शराब की खेप बरामद की है। साथ ही प्रेस और सपा का झंडा लगी गाड़ियों समेत दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से दो तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दरअसल इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में एक प्रेसकांफ्रेंस कर किया। इस दौरान एसपी गाजीपुर ने बताया कि अभी दो दिन पहले जमानियां थाने की पुलिस थानाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में तीन अलग अलग हिनियस क्राइम के मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनको बस में बिठा कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया था। आज भी जमानियां थाने की पुलिस ने अच्छी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही 2400 जहरीली शराब बरामद की है। साथ ही और 2400 देशी शराब की शीशी बरामद की है। अवैध देशी शराब के शीशियों से भरी दो गाड़ियों के साथ दो तस्करों को तमंचा के साथ जमानियां के देवड़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर पुलिस को गुमराह करने के लिए अमरउजाला लिखी गाड़ी और सपा का झंडा लगाकर तस्करी कर रहे थे। फिलहाल जमानियां पुलिस की इस दो कामयाबी से एसपी ने 10-10 हजार का नगद इनाम की घोषणा की है।