बर्थडे पार्टी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सहारनपुर जिला हॉस्पिटल के महिला वार्ड के लेबर रूम में 1 दिन पहले एक महिला नर्स की बर्थडे पार्टी पर दोपहर के समय केक काटने की तैयारी चल रही थी, और इस दौरान काफी नर्स पार्टी में मौजूद रहे जो उस दौरान ड्यूटी छोड़कर भी वहां पहुंच गई और वही इलाज के अभाव में कुछ मरीज दवाई और इलाज के लिए भी तड़पते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है, जिसमें उस दौरान काफी नर्स डांस करने में जुटी हुई है और जब इस संबंध में हमने महिला चिकित्सालय की डॉक्टर सुनैना आलम से बात करनी चाही तो उनका कहना था यह वीडियो 1 महीना पुराना है जो किसी ने अब वायरल किया है।