Uttrakhand : Pithoragarh में 8 घंटे शव लादकर पैदल चले ITBP Jawans, देखिए Video । वनइंडिया हिंदी

Views 15

The ITBP jawans covered the distance just to handover the dead body to his family members in the village on August 30. His body was taken to the Syuni village on a request of his family members to hand over the body to them.

भारतीय जवान वैसे तो हर परिस्थिति में अपने शूरवीर होने का प्रमाण देते रहते हैं। वहीं अब उनका ये वीडियो सामने आया है जिसमें वो मानवता के लिए मिसाल बन गए। ITBP के जवानों ने एक मृतक के शव को अपने कंधों पर उठाकर 25 किलोमीटर दूर उसके परिजनों तक पहुंचाया। लेकिन ये काम इतना भी आसान नहीं था। ये भारत के हमारे वीर ही कर सकते हैं। पहाड़ के दुर्गम रास्तें, जहां हर कदम पर खतरा दिखाई देता है। ऐसा खराब लंबा 8 घंटे का रास्ता इन जवानों ने शव को अपने कंधे पर रखकर तय किया।

#ITBP #Uttrakhand #Pithoragarh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS