Haider Ali became the first player to score a fifty on T20I debut for Pakistan. The previous highest score on T20I debut for Pakistan was 47 by Umar Amin during the 2013 Kingstown T20I against West Indies. Haider Ali is also the first teenager to score a fifty on England soil in Men’s T20I cricket. The previous youngest was Umar Akmal who scored 64 in the 2010 Birmingham T20I against Australia at the age of 20 years and 40 days.
पाकिस्तान को यंग टैलेंट मिला है. हैदर अली के रूप में. तगड़ा बल्लेबाज है. गरम खून है और रिस्क लेने से डरता नहीं है. मात्र 19 साल की उम्र है और बेहतर तकनीक के साथ धुआंधार बल्लेबाजी करता है. हैदर अली की बल्लेबाजी का मुजाहिरा दुनिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में देख ही लिया. जब इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले टी20 मैच में ही अर्धशतक ठोक दिया. इस पचासे के बाद हैदर अली ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उसके बारे में भी चर्चा करेंगे. लेकिन, जो सबसे अहम है. वो ये कि जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा रही थी. तब इस बल्लेबाज ने न सिर्फ शतकीय साझेदारी की. बल्कि पाकिस्तान को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में मदद भी किया.
#HaiderAli #Pakistan #ENGvsPAK