श्रावस्ती. सोनवा थाना क्षेत्र के चन्दरखा बुजुर्ग गांव के मजरा धोबीपुरवा में एक विवाहिता की लाश उसी के कमरे में छत में लगे कुंढे पर फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली। परिवारी जनो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के धरमनपुर गांव निवासी हरिराम पुत्र फकीरे ने अपनी पुत्री रामावती (35 वर्ष) की शादी 16 वर्ष पूर्व सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दरखा बुजुर्ग के मजरा धोबीपुरवा निवासी बाबूराम पुत्र रामहेत के साथ की थी। दो वर्ष पूर्व बाबूराम की मौत हो गई थी। रामावती अपने दो बेटों व एके बेटी के साथ अकेली रह रही थी। जिसके बाद रामावती ने गांव के ही एक शख्स चौधरी पुत्र घसीटे के साथ 6 माह पूर्व दूसरा विवाह कर रह रही थी। और मंगलवार को रामावती की लाश उसी के कमरे में छत के कुंढे से लगे फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली। परिवारी जनो की सूचना पर पहुंची सोनवा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चौधरी की माँ फूलमता से रामावती का किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस संबंध में सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर बताते हैं कि घटना की सूचना मिली थी। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।