फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंचे ग्रामीण

Patrika 2020-09-02

Views 23

सदर ब्लॉक क्षेत्र के जेवां गांव प्रधान ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। प्रधान ने दबंगों के साथ मिलकर चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिला लिया। चकरोड खत्म होने से ग्रामीण अपने खेतों में खड़ी फसल को देखने तक नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने डीएम से चकरोड बनवाए जाने की गुहार लगाई है।
कन्नौज क्षेत्र के ग्राम जेवां निवासी आजकल अपने ही प्रधान की वजह से मुसीबत झेल रहे है। खेतों में जाने के लिए मनरेगा से एक चकरोड बनवाया गया था। लेकिन ग्राम प्रधान व गांव के ही कुछ दबंगों ने पंचायत अधिकारी व विकास खंड अधिकारी से सांठगांठ कर अपने अपने खेतों के सामने का चकरोड जोत कर खेत में मिला लिया। रास्ता बंद होने की वजह से अन्य किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे है। सोमवार को दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर दोबारा चकरोड बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी टीम चकरोड की नाप करने आती है, ग्राम प्रधान टीम को भगा देता है। रास्ता न होने की वजह से फसलें बर्बाद हो रही है। इससे उनके सामने भूखमरी के हालात पैदा होने लगे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS