The delightful announcement of Virat Kohli and Anushka Sharma expecting their first child has sent the internet into a meltdown. The adorable couple took to Instagram to share this good news with their friends and fans on August 27. The parents-to-be are expecting the birth of their newborn in the month of January next year.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में अनाउंस किया कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी। अनुष्का ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा-और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जबसे गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की है, तबसे उनके फैंस, क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ओर से बधाइयों के संदेश की बाढ़ आ गई
#ViratKohli #AnushkaSharma #RanveerSingh