लाइनमैन की करंट लगने से गयी जान, परिजनों ने काटा हंगामा
#lockdown #current #lineman #jaan #parijan #hungama
कानपुर देहात-जिले के भोगनीपुर क्षेत्र में एक गांव में टूटे खंभे के तार को जोड़ने गया लाइनमैन लाइन चालू होने पर करेंट की चपेट में झुलस गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर बरौर सबस्टेशन पर हंगामा जाता था। दूसरे दिन भी अपनी मांगो को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश जारी रहा। वहीं भोगनीपुर एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर पांच लाख मुआवजे का आश्वासन देने के साथ जब दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। तब जाकर परिवार वाले अंतिम संस्कार को राजी हुए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।