गरीबों को पीएम की इस योजनाओं का मिल रहा लाभ
#lockdown #coronavirus #pm kishanyogena #garib kishan #labh
कानपुर देहात-केंद्र सरकार के फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रोग्राम प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनपद कानपुर देहात में 6 लाख से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। योजना की शुरुआत 6 साल पहले की गई थी। आज इन खातों में जमा राशि 3.50 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। दरअसल केंद्र सरकार ने योजना के तहत प्रत्येक घर से बैंक खाता खोलने के बजाय अपना ध्यान अब प्रत्येक वयस्क का बैंक खाता होने की तरफ कर दिया है। जनधन खाताधारकों में जनपद में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं सम्मिलित हैं। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 संकट में गरीबों को मदद देने के लिए तीन समान मासिक किस्तों में 1,500 रुपये उनके खाते में डाले हैं।