झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए झांसी के जिला अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। सीओ मऊरानीपुर अभिषेक कुमार राहुल ने बताया की ग्राम इटायल का रहने वाला दशरथ जिसकी उम्र 50 वर्ष थी, सोमवार को अपने खेत से लौट रहा था। इस दौरान पहले से रंजिश मान रहे दूसरे पक्ष के 6 लोगो ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे कुल्हाड़ी से हमला किया गया। जिसमें दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए झांसी लाया गया जहां उस्की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिससे मामले की विवेचना हो सके।