चीन के विश्वासघात से हर भारतवासी आगबबूला है. 29-30 अगस्त की रात की घटना के बाद लोग चीन को सबक सिखाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से पैंगोंग की घटना पर जवाब मांगा है. इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, क्या यह सत्य नहीं है कि राजीव गांधी की सरकार में भारत की जमीन चीन के कब्जे में चली गई थी. यूपीए की सरकार में भी हमारे देश की 250 किमी जमीन पर चीन ने कब्जा किया था, लेकिन उस समय की सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी. जरूरत पड़ी तो हम चीन के खिलाफ सैनिक विकल्प भी अपनाएंगे. चाहे कुछ भी हम अपने देश की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas