अहरौरा में बेटे ने किया पिता की हत्या।पैतृक जमीन में हिस्सा मांगने पर नही देने से नाराज पिता की सोते समय छोटे बेटे ने साथी के साथ मिल कर हत्या कर दिया।पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए कातिल बेटे और साथी को जेल भेज दिया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर में हुए सनसनीखेज रामबृक्ष हत्या कांड में पुलिस ने किया खुलासा बेटा ही जायजाद के चक्कर मे पिता का हत्यारा निकला।खेत मे बने मकान में पत्नी बिंनो देवी के साथ सोते समय 29 अगस्त 2020 को रामबृक्ष पटेल की लोहे के बने रम्मा से हत्या कर दि गयी थी।कातिलों ने हत्या के दौरान पास सो रही पत्नी का मुंह दबाए रख्खा जिसे वह शोर न मचा पाये।पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू किया तो पता चला कि हत्यारा बाहरी नही घर का ही है।जिस पर शक के आधार पर पुलिस बेटे को तलाश कर रही थी।इस बीच आनन्दीपुर तिराहे पर मृतक के छोटे बेटे जय हिंद सिंह पटेल और सहयोगी अजित कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ किया तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए लोहे का रम्मा को भी बरामद कर लिया।पुलिस लाईन में आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की वजह संपत्ति विवाद है।पैतृक संपत्ति में हिस्सा नही पाने की वजह से हत्या हुई है।उनका कहना था।कि आरोपी बेटा अंडा की दुकान चलाता था।यह नशे का आदी था।जिसकी वजह से घर मे आये दिन कलह होता रहता था।वही हत्या कांड के समय बगल में आरोपी की माँ और मृतक की पत्नी बिंनो देवी भी लेटी थी।मगर कातिल बेटे ने पिता की हत्या के लिए साथ आये साथी से माँ कोई नुकसान नही पहुचाने की नसीहत दे रख्खा था।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बेटे ने कहा माँ से अधिक प्यार करता हूँ इस लिए इन्हें नही मारा।फिलहाल पिता के हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटे और साथी को जेल भेज दिया।