Coronavirus: किस कारण Lata Mangeshkar की Building को किया गया Seal ? । वनइंडिया हिंदी

Views 970

Legendary singer Lata Mangeshkar's residential building Prabhukunj was sealed on Saturday by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) as a precautionary measure amid the coronavirus pandemic. However, the singer and her family are "safe."

गायिका लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। जिस प्रभुकुंज बिल्डिंग में लता मंगेशकर रहती हैं, उसे अब बीएमसी ने सील कर दिया है। किस वजह से सील किया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बिल्डिंग को सील किए जाने की खबर के बाद लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर कई अफवाहें भी शेयर होने लगी थीं, जिसके बाद मंगेशकर फैमिली ने बताया है कि लता मंगेशकर पूरी तरह ठीक हैं। फिर क्यों बिल्डिंग को सील किया गया वो जानिए यहां ।

#LataMangeshkar #Coronavirus #Prabhukunj

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS