#HyundaiVenueiMT #VenueiMTReview #DriveSparkHindi
Hyundai Venue iMT रिव्यू | नया Sport Variant | Hindi DriveSpark
हुंडई ने हाल ही में वेन्यू को आईएमटी (इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन) के साथ लॉन्च किया था, यह वर्तमान में देश की पहली व एकमात्र वाहन है जो आईएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। नए हुंडई वेन्यू आईएमटी को स्पोर्ट ट्रिम के साथ लाया गया है जिसमें 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है.
हुंडई वेन्यू आईएमटी छह स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है जिसमें क्लचलेस दो पैडल कॉन्फिगरेशन दिया गया है. आईएमटी गियरबॉक्स में ऑटोमेटिक का आराम व मैन्युअल का अनुभव मिलता है. हुंडई वेन्यू आईएमटी रिव्यू देखें.